24 और 25 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां मेरठ में जोरों पर हैं। जिन जिलों में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है, उन जिलों में आगामी 24 और 25 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश रहेगा। सभी निजी और सरकारी विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे और किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत 24 व 25 अप्रैल को विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षण कार्य स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form