कानपुर में सुबह की गर्मी ने 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, अप्रैल में तापमान 40 डिग्री तक

कानपुर: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, कानपुर में सुबह नौ बजे ही अप्रैल में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे पिछले 52 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है। लू चल रही है और भारी जलवायु परिवर्तन की वजह से आगे भी तापमान में वृद्धि की संभावना है।

         कानपुर में हीटवेव के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, तापमान में इस तरह की वृद्धि असामान्य है, क्योंकि आमतौर पर तापमान दोपहर से बढ़ता है, लेकिन इस बार सुबह से ही वृद्धि दर्शाई गई है।

        कानपुर ने कुशीनगर को पीछे छोड़ दिया है और अब प्रदेश में सबसे गर्म शहर बन गया है। वहां के एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form