मेरठ में शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ मतदान


लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बने बूथ पर किया अपने मताधिकार का प्रयोग
मेरठ। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराया गया। दिनभर जिलाधिकारी महोदय सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियो द्वारा प्रत्येक स्तर पर निगरानी करते हुये कार्यवाही की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रफीक मैमोरियल पब्लिक जू0हा0 स्कूल, कम्पोजिट विद्यालय केसरगंज, राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, डी0एम0 पब्लिक स्कूल अहमदनगर, प्राथमिक विद्यालय फतेहउल्लापुर नगर क्षेत्र मेरठ, एम इंपीरियल पब्लिक स्कूल, ईस्ट इस्लामाबाद, नेशनल पब्लिक स्कूल श्याम नगर चौपला आदि मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। 
उन्होने कहा कि मतदान लोकतंत्र की पवित्र परंपरा है। उन्होने मतदान केन्द्रो पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट, दिव्यांग बूथ, मॉडल बूथ, पिंक बूथ आदि को देखा। उन्होने मतदान केन्द्रो पर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आमजन से की गई व्यवस्थाओ के बारे में चर्चा की। उन्होने बताया कि बीमार एवं दिव्यांग मतदाताओ को मतदान केन्द्रो पर पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा तथा व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ के लिए पीने का ठंडा पानी, बैठने की व्यवस्था मुहैया कराई गई। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय ने कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बने मतदान बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form