LIVE शुरू हुई दूसरे फेज की Voting : 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी; पीएम मोदी बोले- जितना अधिक मतदान, उतना मजबूत लोकतंत्र

 मथुरा, वायनाड, नोएडा, पूर्णिया सहित 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान

दूसरे चरण की वोटिंग में ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रूप से विपक्षी और सत्ताधारी दलों के उम्मीदवारों का मुकाबला हो रहा है। यह एक महत्वपूर्ण चरण है जिसमें लोग अपने नेताओं को चुनने का मौका प्राप्त कर रहे हैं।



देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है. आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

        18वीं लोकसभा चुनाव में आज होने वाले दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है. इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं. कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे.


Lok Sabha chunav: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक मतदान केंद्र पर चुनाव से पहले मॉक पोल किया गया. बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की तीन संसदीय क्षेत्रों में मतदान है. राज्य में कुल 11 संसदीय क्षेत्र हैं. चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है.

 

Lok Sabha Election phase 2 voting: तिरुवनंतपुरम में भी आज ही मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के की तिरुवनंतपुरम सीट पर भी आज ही वोटिंग होनी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और चर्चित शख्सियत शशि थरूर 2009 से तिरुवनंतपुरम से लगातार जीत रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को उतारकर सीट को हॉट केक बना दिया है. दरअसल, आज केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form